अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। जोया ब्लाक सभागार में मंगलवार को आस्था महिला आजीविका संकुल स्तरीय समिति, मुबारकपुर की आम सभा आयोजित की गई। बीडीओ लोकचंद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों ने दोना पत्तल, जैकेट और कपड़े के बैग बनाना, सिलाई आदि का प्रस्तुतिकरण किया। बीडीओ ने ग्राम संगठन व सीएफ स्तर पर आजीविका बढ़ाने को प्रेरित किया। सीडीओ आईएसबी ने कि आजीविका बढ़ाने के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करें। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। संचालन ब्लाक मिशन प्रबंधक अश्विनी कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...