कोटद्वार, दिसम्बर 14 -- हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक संगठन विस्तार के लिए सदस्यों को जोड़ने के साथ ही लव जिहाद, भूमि जिहाद जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। रविवार को गोविन्द नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा संगठन में ही शक्ति है और जब तक जनपद में संगठन में मजबूती नहीं होगी तब तक सभी सदस्यों को एक मिशन के रूप में काम करना पड़ेगा। इस दौरान सभी खंडों में जल्द से जल्द कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। जिला सह संयोजक प्रीतम नेगी ने इस मौके पर हिन्दू उत्पीड़न की समस्याओं पर चर्चा की। धर्म परिवर्तन एवं संस्कृति के विरुद्ध हो रहे षडयंत्र पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में बबलू नेगी को सर्व सम्मति से कोटद्वार नगर सहसंयोजक मनोनीत किया गया। इस मौके पर संगठन ...