देवघर, जून 11 -- पालोजोरी प्रतिनिधि बसाहा पहाड़ी मैदान में मंगलवार को ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ संगठन की बैठक हुई। बैठक में झारखंड सहित विभिन्न प्रांतों के ड्राइवरों का जुटान हुआ। बैठक में 1000 से ज्यादा ड्राइवर मौजूद थे। इस अवसर पर और ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर संघ से जुड़े ड्राइवरों ने कहा कि ड्राइवर की एकता के लिए जरूरी है कि देश के विभिन्न राज्यों में ड्राइवरों का संगठन हो और सभी ड्राइवर एक-दूसरे से जुड़कर काम करें। ड्राइवर संगठन के अली मोहम्मद ने कहा कि ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। देश के विभिन्न राज्यों में ट्रांसपोर्टर के सहयोग और उनके वाहनों को चलाने का काम ड्राइवर करते हैं लेकिन उनकी कोई विशिष्ट पहचान नहीं है। हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है। कहा कि संगठन से जुड़कर सभी ड्राइवर एक दूसरे की मदद व काम आ सकते हैं,...