अररिया, मई 31 -- शहर की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत, समाधान की मांग फारबिसगंज, एक संवाददाता फारबिसगंज के नये अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के पदभार ग्रहण करते हीं शहर के विभिन्न वर्गों,संगठनों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इस क्रम में शुक्रवार को फारबिसगंज के व्यवसाई संघ के शीर्ष मंडल द्वारा अनुवांशिक कार्यालय पहुंचकर नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन को बुके देकर स्वागत किया। बुके देने वालों में कारोबारी अभिषेक नीरज,अशोक गुप्ता, संजीव शेखर,कमलेश्वरी मंडल,उपेन्द्र पंजियार,बिपिन गुप्ता आदि शामिल है। इस दौरान लोगों ने फारबिसगंज अनुमंडल के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दो जैसे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने से उत्पन्न जाम की समस्या, अवैध रूप से नो पार्किंग,बड़े वाहनों का शहर...