गढ़वा, दिसम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को संगठन सृजन 2025 को लेकर प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक रणनीति को मजबूत बनाने, बूथस्तर पर पार्टी संरचना को सक्रिय और प्रभावी बनाना है। बैठक में बीएलओ (बूथ लेवल एजेंट) की भूमिका, जिम्मेदारियां और कार्य प्रणाली पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाना, मतदाता संपर्क अभियान और धरातल पर सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रखंड व मंडल अध्यक्षों ने आने वाले समय में बूथ स्तर पर कांग्रेस की सक्रियता और अधिक तेज गति से बढ़ाने का निर्णय लिया। प्रदेश महासचिव प्रभात दुबे ने कार्यकर्ताओं...