कोडरमा, जून 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर बुधवार को डोमचांच प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की, जबकि जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व में स्व. तिलकधारी सिंह सांसद रहे हैं, वहीं स्व. अवध बिहारी दीक्षित और स्व. राजेंद्र नाथ दां क्रमशः दो और तीन बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में संगठन की ताकत और कार्यकर्ताओं के मेहनत से एक बार फिर कोडरमा में कांग्रेस ...