कोडरमा, जून 23 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को चंदवारा प्रखंड कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान मौजूद रहे। संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत आयोजित इस बैठक में चंदवारा प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव नियुक्त किए गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि वर्ष 2025 कांग्रेस संगठन के सृजन और मजबूती का वर्ष है। पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव...