लातेहार, अगस्त 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन मंथन 2025 के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन परिषदन भवन में शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार जिला सह प्रभारी डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि संगठन सृजन मंथन के तहत जो ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन का कार्यक्रम है,इसे जमीनी स्तर पर पहुंचाना है। मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कांग्रेस को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेवारी है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि लातेहार जिला को झारखंड में नंबर वन पर लाना है,इसलिए इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती से पार्टी को सुचारू रूप से चलाने मे मदद मिलेगी। लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभा...