साहिबगंज, जून 27 -- साहिबगंज। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में संगठन सृजन 2025 के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में साहिबगंज जिला के प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौपा गया। प्रदेश से प्राप्त निर्देशों से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। संगठन सृजन 2025 के तहत सभी पंचायत व वार्ड में कमेटी का गठन किया जाना है । बूथ लेवल पर भी कमेटी का गठन होना है। इसके लिए भी सभी प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों को प्रदेश द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। 29 जून को बरहरवा में प्रदेश प्रभारी के. राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का संगठन सृजन 2025 के तहत जिला कमेटी व प्रखंड अध्यक्षों , मंडल अध्यक्षों और प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ बैठक निर्ध...