देवघर, सितम्बर 1 -- प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत मानिकपुर में पश्चिमी भाग मंडल क्षेत्र की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से नवगठित ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ पार्टी का झंडा प्रदान किया गया तथा पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं बीएलए के दायित्वों के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई। बैठक में बतौर अतिथि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने भाग लिया। उन्होंने संगठन सृजन के तहत ग्रास रुट पर संगठन को ले जाने के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा नेता जननायक राहुल गांधी के निति सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के साथ हर कार्यक्रम को सफल बनाया ...