मऊ, जून 14 -- घोसी। विधानसभा क्षेत्र घोसी के ब्लाक की संगठन सृजन अभियान की बैठक हरेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कल्यानपुर में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठन सृजन के तहत मंडल अध्यक्ष एवं मंडल कमेटी, न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं न्याय पंचायत कमेटी, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के गठन पर जोर दिया गया। जिसके तहत पार्टी आने वाले पंचायत चुनाव में अपने बल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। बैठक में इंद्रासन यादव, राज...