अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विधानसभा आलापुर के कमईपुर शिवतारा में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रविषेक यादव नितिन के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेसजन गांव-गांव जा रहे हैं और पार्टी की रीतियों व नीतियों से लोगों को अवगत कराकर पार्टी से जुड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में कमईपुर शिवतारा में सकारात्मक परिणाम मिला और दर्जनों लोग पार्टी के हमराह हुए। वरिष्ठ नेता राजीव कुमार गुप्ता, अशोक सत्यर्थी, नवी रजा, अमित कुमार यादव ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ना हमारी हम लोगों की प्राथमिकता में है। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद तनवीर खान, विकास, सुशील जायसवाल, राकेश ना...