पीलीभीत, मई 6 -- कॉन्ग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अमरिया और बरखेड़ा में बैठकें करके रणनीति तैयार की गई। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि सभी ब्लॉक में बैठकें की जाएगी, जो प्रत्येक माह में होगी। कॉन्ग्रेस जनता के मुद्दों को जनता के साथ खड़े होकर उठाएगी। जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस बरखेड़ा ने भैसहा ग्वालपुर में संविधान बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय में स्थापित कर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन जल्द से जल्द गठित करें। इस मौके पर कुंभकरण कश्यप, ओमप्रकाश भारती, छेदालाल पाल, जयराम वर्मा, योगेश चंद्र वर्मा, रामकुमार,माखनलाल, पप्पू पाल, उमराय लाल, छत्रपाल, इकरार अहमद, राहुल गंगवार, केशरी लाल, राहुल गंगवार, जयजय पाल...