हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की । बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व झारखंड के सह प्रभारी भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान 2025 कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपना दायित्व और कर्तव्य को निष्ठापूर्वक समझना होगा । संगठन के व्यापक हित में उन्होंने जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत और बूथ लेवल एजेंट के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का अनुपालन लग्न के साथ करने के लिए मार्गदर्शन दिया । उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 स्थापना दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष में श्रध्दा, उत्साह, और संगठनात्...