आगरा, मई 22 -- जिला कांग्रेस कमेटी व फ्रंटल संगठनों की बैठक के दौरान मिशन 2027 को लेकर मंथन हुआ। संगठन सृजन कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर चंद्र गप्त ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं। बुधवार को कांग्रेस कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम में जिला से लेकर बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन करें। फ्रंटल कोऑर्डिनेटर अजय शर्मा ने कहा कि अब मेहनत करने का समय आ गया है। सभी फ्रंटल संगठन जिला कांग्रेस कमेटी के साथ पूरी तरह मिल कर कार्य करेंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा की शीघ्र ही जिला कांग्रेस कमेटी की नई टीम की घोषणा कर दी जाएगी। उसके बाद संगठन का विस्तार ब...