गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की अध्यक्षता में शनिवार को तारामंडल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंडल, वार्ड और बूथ अध्यक्षों की बैठक की। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य राजेन्द्र यादव, डॉ. अविनाशपति त्रिपाठी, सोहेल अंसारी, जितेंद्र विश्वकर्मा, अजय कनौजिया, सदानंद पांडेय, प्रभात चतुर्वेदी, रामू कुशवाहा, छोटेलाल भारती, उपेंद्र यादव, राकेश मौर्य, अभिमन्यु विश्वकर्मा, सुरेंद्र पासवान समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...