रुद्रप्रयाग, सितम्बर 6 -- कांग्रेस कमेटी में सांगठनिक ढांचे को और मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एआईसीसी के आर्ब्जवर हिम्मत भाई पटेल और उत्तराखंड सह प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री नीरज त्यागी रुद्रप्रयाग पहुंचे। कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप के साथ ही संगठन को लेकर फीडबैक लेने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है। मुख्यालय स्थित गुलाबराय में एक होटल में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन से पूर्व प्रेस वार्ता करते हुए एआईसीसी के आर्ब्जवर हिम्मत भाई पटेल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में वह आर्ब्जवर की भूमिका में आए हैं। इस दौरान संगठन के हर कार्यकर्ता से मिलते हुए संगठन की मजबूती और बदलाव के लिए फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक बड़ा संगठ...