मेरठ, मई 26 -- कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक 22बी रिसोर्ट बाउंड्री रोड पर हुई। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने और संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। दोनों जिला समन्वयक बदरुद्दीन कुरैशी, विशाल वशिष्ठ तथा महानगर समन्वयक तुक्की मल खटीक रहे। वक्ताओं ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना है। मेरठ महानगर कांग्रेस इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रत्येक वार्ड, बूथ और मोहल्ले में संगठन को मजबूत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...