लातेहार, मई 13 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के कांग्रेसियों ने सोमवार को संगठन सृजन अभियान के तहत एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने मौजूद लोगों को बताया कि अभियान का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊंचाई का संचार करना है। साथ ही स बूथ कमेटियों के गठन एवं जनसंपर्क अभियान को लेकर चर्चा की गई। आगे उन्होंने कहा कि आज का दौर संगठन को सशक्त बनाने का है। हम सभी कार्यकर्ता को कांग्रेस की मूल विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना है। जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। मौके पर मो़ जुबैर,मो़ अख्तर,सोनू कुरैशी सहित कई महिला पुरुष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...