लखनऊ, अगस्त 7 -- -21 वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है कई जिम्मेदारियां, 31 अगस्त तक बूथ स्तर को मजबूत कर लिया जाए लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस ने पंचायत व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस कमेटी के महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को नवनियुक्त जोनल कोआर्डिनेटरों के साथ बैठक की। बैठक में यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि 31 अगस्त तक प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन निर्माण प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने अपने 21 वरिष्ठ नेताओं को जोनल कोआर्डिंनेटर बनाया था। इनसे अपेक्षा की गई कि वह बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्हें पार्टी की गतिविधियों के बारे में बताएंगे। बैठक ...