मधेपुरा, जुलाई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता आगामी 27 जुलाई से संगठन सशक्तिकरण यात्रा पर निकलेगीं। यह यात्रा सदर विधानसभा क्षेत्र के हरदा बाजार से शुरू होगी। उन्होंने मधुबनी स्थित शांति नगर आवास पर प्रेसवार्ता कर बताया कि 21 व 22 जुलाई को राजधानी पटना में हुई भारतीय जनता पार्टी विस्तारक वर्ग की बैठक में दिशा-निर्देशों के आलोक में संगठन की सशक्तिकरण तथा पार्टी की नीतियों और सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला के संगठन पदाधिकारियों को दी गयी। इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के आदेशानुसार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमने यह तय किया है कि पार्टी के निर्देश को धर्मग्रंथ के श्लोक की तरह आत्मसात करते हुए 27 जुलाई से वे संगठन सशक्तिकर...