रांची, जुलाई 25 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के किसान भवन में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड कमेटी रनिया की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव फिलिप डहंगा ने की। इस दौरान संगठन को प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक मजबूत करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय सदस्य बिरेन कंडुलना ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। वहीं, 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष देवनाथ मघईया ने कहा कि क्षेत्र में बन रहे सड़कों, पुल-पुलिया, भवन, पीसीसी पथ, नाली आदि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर की जाएगी। निर्माण कार्यों में किसी...