बागेश्वर, अक्टूबर 14 -- गरुड़। प्रदेश के पशुपालन मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री देर सायं गरुड़ पहुंचे। यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। टीआरसी बैजनाथ में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरकार व संगठन मिलकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विकास की किरण को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जी-जान से जुटने का आह्वा किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दुग्ध समिति क्षेत्रपाल के कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्र के चालीस पशुपालकों को बोनस व सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि पशुपालन उत्तराखंड राज्य की रीढ़ है। इस दौरान जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास, जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, ब्लाक प्रमुख किशन ...