समस्तीपुर, फरवरी 17 -- मोहिउद्दीननगर, निसं। संगठन व सदस्यता की समीक्षा को लेकर राजद कार्यकर्ताओ की एकदिवसीय बैठक फार्मेसी कॉलेज बलूआही मे रविवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सहनी ने की। संचालन पटोरी प्रमुख सुरेश राय ने किया। मुख्य अतिथि नागेंद्र प्रसाद राय थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ एज्या यादव ने कहा कि कार्यकत्र्ता ही पार्टी की मुख्य रीढ़ है। जिसके लिए संगठन की मजबूती आवश्यक है। उन्होंने सदस्यता अभियान का समीक्षा करते हुए इसमे और इजाफा करने का आग्रह किया। मौके पर अरुण सिंह, प्रदेश सचिव अशोक राय, मुखिया सुरेंद्र राय, मुखिया दीपू सिंह, अनीश कुमार गुप्ता, सरोज कुमार ठाकुर, मुखिया अजय चौधरी, रामकरण राय, चन्दन साह, श्रीभगवान राय, पूर्व मुखिया मो मोहसिन, श्रवण कुमार, रणधीर राय, सर्वेश राय, राकेश राय, विन...