गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झामुमो युवा मोर्चा की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने युवाओं को दिशोम गुरू शिबू सोरेन के आदर्शों पर चलने की सीख दी। कहा कि इनके आदर्शो पर चलकर आगे इतिहास गढें। कहा कि गुरूजी ने गरीबों, शोषितों, पीड़ितों सहित अंतिम व्यक्ति को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। कहा कि झारखंड सरकार से संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। जिला सचिव महालाल सोरेन ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की आत्मा है। अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन ने कहा कि जल्द सभी प्रखंडों और पंचायतों में संगठन का विस्तार होगा। बैठक को हसनैन अली, आदिल रसीद, खूबलाल दास, छोटूलाल मरांडी, राजेश सोरेन, राजू अंसारी, मेहताब मिर्जा, विवेक सिन...