मुंगेर, फरवरी 13 -- हेमजापुर,संवाद सूत्र। बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को जनसूराज पार्टी की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। संचालन प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार एवं प्रशांत किशोर के संकल्पों को आमलोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा जनसुराज सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि एक विचार है। इससे जुड़कर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर सकते हैं। इस मौके पर जिला महासचिव हिमांशु कुमार, जिला युवा अध्यक्ष राकेश, अनितेश कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष सन्नी यादव, प्रो राजीव नयन, संगठन जिला मुख्य प्रवक्ता ललन कुमार राय, संगठन जिला युवा अध्यक्ष ऋतुराज बसंत, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...