साहिबगंज, नवम्बर 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि । शहर के निरीक्षण भवन में शनिवार को झामुमो नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष मो आजाद की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू उपस्थित थे। बैठक में मो मारूफ ने कर्ताओं को नगर के सभी वार्ड में वार्ड कमेटी का गठन को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर हर हाल में कमेटी का गठन करना है।एवं नगर महिला मोर्चा का गठन जल्द से जल्द पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। संगठन मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। मौके पर अब्दुल कादिर, स्मिथ चौरसिया, जय यादव,मो रहिम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...