पीलीभीत, जनवरी 25 -- पूरनपुर। नगर के एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र द्वारा संगठन विस्तार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने की। इस अवसर पर पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी के एमडी अमित मिश्रा को संगठन का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। समारोह में संगठन को मजबूत करने और सक्रिय कार्यशैली के लिए जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी को सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अमित मिश्रा को सम्मान प्रदान किया गया। पूरनपुर इकाई की टीम ने भी उनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने कहा कि व्यापारी ही संगठन की असली ताकत हैं। जब व्यापारी संगठन के साथ खड़े होते हैं तो उसकी शक्ति दोगुनी ह...