लखनऊ, मई 25 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की कोर कमेटी की बैठक में संगठन के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह की अध्यक्षता में चारबाग के एक होटल में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार, परिषद के कोष की व्यवस्था तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। यहां यह भी साफ कर दिया गया कि क्षत्रिय कल्याण परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है। कोई भी पदाधिकारी किसी प्रकार की राजनीति न करे। बैठक में सभी वक्ताओं ने सम सामायिक मुद्दों को लेकर परिषद द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक गंगासिंह चौहान की ओर से हरदोई में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन द्वारा निरस्त करने की निंदा की गई। तय किया गया कि इस संबंध में पांच सदस्यीय ...