मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक पीतलबस्ती स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की शुरुआत महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों के उल्लेख और भावी योजनाओं की रूपरेखा से हुई। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व को संगठन की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए सभी ने एकजुट होकर उनके मार्गदर्शन में कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संगठन बॉबी सक्सेना, जिला संयोजक अनूप भटनागर, जिलाध्यक्ष राजीव सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, विनोद सक्सेना, कमल सक्सेना, अमित सक्सेना, रवि सक्सेना, सूरज सक्सेना, अमर सक्सेना, अक्षय सक्सेना, बबलू श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, ओमेंद्र सक्सेना, केशव सक्सेना, सत्यम भटनागर, सुधीर भटनागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...