कन्नौज, नवम्बर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पीपल वाली गली में स्वाती हॉस्पिटल के सामने स्थित साइन फिटनेस सेंटर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए विस्तार की दिशा में बाबूराम स्वीट्स छिबरामऊ के कृष्णबिहारी गुप्ता (किशन) और गुरसहायगंज के पनगवा निवासी पूर्व प्रधान गोलू उर्फ गोल्डी चौहान को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता उर्फ पप्पन ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के निर्देशन में जनपद व्यापी अभियान चलाकर व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। अति शीघ्र जिला टीम गठित की जाएगी, उसके बाद नगर व मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनपद में व्यापारियों के हितों की रक्षा संगठन का प्रमुख लक्ष्य है।...