धनबाद, जून 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बैंकमोड़ चैंबर कार्यालय में हुई। अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका और संचालन महासचिव अजय लाल ने किया। बैठक के केंद्र में विभिन्न चैंबर और व्यवसायियों द्वारा जिला चैंबर के खिलाफ की जानेवाली अनर्गल बयानबाजी और असंवैधानिक गतिविधियां रहीं। इसपर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में प्रमोद गोयल, विनोद गुप्ता, ललित अग्रवाल, प्रदीप सिंह और राजेश गुप्ता को रखा गया है। इन्हें संगठन के विरोध में काम करनेवालों को चिह्नित करेंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। बैठक में लोकेश अग्रवाल ने ऐसे लोगों के आमंत्रण और सहयोग का बहिष्कार करने का सुझाव दिया। इसका सभी स...