गोंडा, अगस्त 14 -- बालपुर, संवाददाता। संगठन में ही शक्ति है और बिखराव से विनाश। हमें जाति, वर्ग को भूलकर सिर्फ हिन्दू सनातन बनना है। जिससे देश और धर्म दोनों सुरक्षित रह सकें। यह बातें बालपुर बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सोमानी ने कही। दिवाकर सोमानी ने कहा कि देश के विभाजन के कारण लाखों हिंदुओं ने अपनी जान गंवायी एवं करोड़ों लोगों को अपनी जन्म एवं कर्मभूमि से विस्थापित होकर शरणार्थी शिविरों में शरण लेना पड़ा था। अफगानिस्तान,पाकिस्तान व बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इसलिए देश को सशक्त बनाने एवं एक बनाए रखने के लिए एक ही उपाय है। कार्यक्रम को जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख आनंद वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्र...