बिजनौर, जुलाई 6 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल की माता की अंत्येष्टि में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक बैराज गंगा घाट पर शामिल होने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि, प्रांतीय तथा जिला स्तर के भाजपा पदाधिकारी व नेता भी श्रद्धांजलि देने में शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की माता भगवती का शनिवार रात्रि निधन हो गया था। उनकी आयु 95 वर्ष की थी। रविवार को उनकी माता की अंतिम यात्रा प्रात: 9:00 बजे थाना नगीना क्षेत्र के उनके गांव हुरनंगला से प्रारंभ होकर भुरापुर पहुंची, तथा वहां से वाहनों द्वारा गंगा बैराज बिजनौर के लिए अंतिम संस्कार हेतु रवाना हुई। बैराज गंगा घाट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष...