मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- साहेबगंज, हिसं। गुलाब पट्टी के जिराती टोला में रविवार को बिहार राज्य नोनिया बिंद बेलदार महासंघ की प्रखंड इकाई की ओर से पंचायत सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष सत्यनारायण महतो ने की। प्रखंड अध्यक्ष बिन्दा महतो ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा, जब सत्ता में हिस्सेदारी मिलेगी। अधिकार पाने के लिए संगठित होने की जरूरत है। जिला पार्षद मोहन केशरी ने कहा कि बिखरा हुआ समाज कभी राज नहीं कर सकता। सम्मेलन में पूर्व प्रमुख विनोद महतो, पूर्व मुखिया कृष्णाथ महतो, दिलीप महतो, राजकुमार महतो, वीरेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, रामजश महतो, दिनेश महतो, संजय महतो, शिवनाथ महतो आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...