सहारनपुर, अगस्त 19 -- अंबाला रोड स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव अग्निपरीक्षा जैसा है। सभी कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में बूथों को मजबूत करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 26 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल सिंह अम्बेहटा में पीडीए के तहत आयोजित खुली चर्चा में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करें। पूर्व विधायक मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाना है। बैठक को फैसल सलमानी, अब्दुल गफूर, काशिफ अल्वी, हैदर मुखिया, हसीन कुरैशी ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...