फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सपा युवजन सभा की मासिक बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी। युवजन सभा के प्रभारी अमन खां की उपस्थिति मे विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिये गये । तय किया गया कि प्रत्येक ब्लाक, नगर, विधानसभा क्षेत्र में पीडीए कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाये जायें। युवजन सभा प्रत्येक गांव में जनसंपर्क अभियान चलायेगी। जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को दस दस ग्राम पंचायतों मेे जन चौपाल लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है। नए वोट जुड़वाने और गलत नाम हटवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर दिया जाये तो विधानसभा चुनाव में सपा को बड़ी सफलता मिलेगी और भजपा को हर बूथ पर शिकस्त भी दी जा सकेगी। इस दौरान तस्लीम खान, इरफान सिददीकी, शादाव ख...