भागलपुर, अप्रैल 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप (सी) के सदस्यों ने रविवार को सर्किल वर्किंग कमेटी बैठक व विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस क्रम में संगठन मजबूती को लेकर सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। आयोजन में भागलपुर समेत कुल 11 डाक प्रमंडलों के यूनियन अधिकारी व सदस्य पहुंचे। इस क्रम में सभी ने अपनी बात मजबूती से विभाग के पास रखने की बात कही। इस दौरान यूनियन के राज्य स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर मिनसार आलम को विदाई दी गई। इस अवसर पर यूनियन के भागलपुर प्रमंडलीय सचिव अजय आजाद समेत 11 प्रमंडलों के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...