पाकुड़, नवम्बर 17 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ पाकुड़ जिला ईकाई की बैठक छोटी अलीगंज स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्यामल कुमार दास ने की। श्यामल कुमार दास ने कहा कि संगठन को मजबूत दिशा की ओर ले जाने के लिए सभी का सहयोग और समर्पण जरूरी है। कहा कि व्यवस्था कुशलता और समन्वय के लिए संगठन जरूरी है। इसके आधार पर बड़े लक्ष्य और उद्देश्यों को हासिल किया जा सकता है। संघ के संरक्षक जागृति सिन्हा ने संगठन के महत्व को बताते हुए कहा कि संघ की ताकत इसके कार्यकर्ता हैं और संगठन को शक्तिशाली बनाने के लिए कार्यकर्ता बनने की आवश्यकता है। कहा कि राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता भारत सरकार का एक अभिन्न अंग है जो राष्ट्रीय बचत योजनाओं को पूरे देश में लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । जिला सचिव राजेश कुम...