सिमडेगा, जून 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी की बैठक रविवार को परिसदन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, पूर्व सांसद धीरज साहू, कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू ने संगठन मजबूती के लिए जिले के कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलकर समन्वय बनाते हुए पार्टी हित के लिए काम करें और संगठन को मजबूत बनाएं। उन्होंने संगठन मजबूती, संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक को अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित करते हुए जिले के एक एक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील करते हुए पार्टी स्तर...