लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को राजेंद्र भवन लोहरदगा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी ने की। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी शहनाज खातून मौजूद रही। मौके पर जिला प्रभारी शहनाज खातून ने सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं पंचायत अध्यक्षों के साथ संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर सक्रिय रहें और आम जनता तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाएं। उन्होंने यह भी माना कि कई जगहों पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, जिस पर संवाद और आपसी सहयोग से समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व हर कदम पर उनके साथ है और आने वाले समय में अल...