कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) जिला समिति की बैठक बुधवार को बंधन चौक स्थित सिंह भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष मो. खलील ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती, स्वर्गीय शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा तथा बीएलओ नियुक्ति के विषयों पर चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिशोम गुरु जी के विचारों को अंतिम जोहार यात्रा के माध्यम से हर घर तक पहुँचाने का काम किया जाएगा। यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विचारधारा का उद्घोष होगी। पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक इसका आयोजन होगा तथा समापन जिला स्तर पर किया जाएगा। बैठक में कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इनमें भीम...