हाथरस, जुलाई 8 -- श्री वेदभगवान सनातन धर्मसभा की बैठक में शोभायात्रा पर हुआ विचार, आय व्यव्य का लेखा जोखा किया प्रस्तुत हाथरस। श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड की बैठक फौजी भवन नवल नगर हाथरस में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों तथा सक्रिय सदस्यों की संरक्षक मंडल के डॉक्टर एससी शर्मा कीअध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ दीपक रफी द्वारा मां सरस्वती की वंदना की। डॉक्टर जितेंद्र शर्मा डॉक्टर एससी शर्मा, उमेश चंद शर्मा, बृजेश वशिष्ठ, जयशंकर तिवारी, शौर्य शर्मा ने सामूहिक रूप मां सरस्वती छवि चित्र पर मालियापण किया। सभी उपस्थित भक्त जनों ने पुष्प अर्पित किए। बैठक गत वर्ष की बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई। ,जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। कोषाध्यक्ष पंडित वागीश कुमार शर्मा द्वारा गत वर्ष के लेखा-जोखा को पढ़ कर सुनाया। आय -व्यय का पूर्ण...