संभल, सितम्बर 18 -- हजरतनगर गढ़ी के राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरुवार को प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता व प्रदेश निरीक्षक हेमराज का आगमन हुआ। प्रदीप गुप्ता ने कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने अध्यापकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी ज्यादा है, हमें ध्यान रखना चाहिए कि कौन छात्र कैसा है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष भीष्म शर्मा, सदस्य नवनीत शर्मा, राजबहादुर पासी, प्रधानाचार्य छविंद्र , मनोज कुमार, डालचन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, विपिन शर्मा, अनुज शर्मा, ओमकार सिंह, रानू, पंकज कुमार, श्रीपाल सिंह, संजना शर्मा, ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...