अररिया, अगस्त 19 -- वर्तमान सत्र की आखिरी बैठक में चुनाव को ले किया गया विचार-विमर्श सदस्यता अभियान व नवीकरण में तेजी लाने का निर्णय बैठक में अनुमंडल क्षेत्र से बड़ी संख्या में जुटे दवा कारोबारी एसोसिएशन की फारबिसगंज शाखा के नये सत्र का चुनाव चार जनवरी को, तैयारी शुरू फारबिसगंज, एक संवाददाता केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की फारबिसगंज शाखा के वर्तमान तत्रिवर्षीय सत्र की कोर कमेटी, कार्यकारिणी समिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की एक अंतिम महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय होटल के बेनक्विट हॉल में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। इसके पश्चात केमिस्ट समुदाय के परिवार में दिवंगत हो चुके परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन संगठन सचिव कुं...