चतरा, अप्रैल 5 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी को देश के सभी जिलों में सशक्त करने को लेकर जिला कमेटी की बैठक किया गया। बैठक में पार्टी के जनाधार बढ़ाने सहित कई मुद्दो पर चर्चा किया गया। बैठक में शामिल होने के बाद चतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पार्टी को आम लोगों से जोड़ने और गांव गांव तक पहुंचने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के अनुसार सभी जिला अध्यक्षों को प्रत्येक महीना पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी बैठक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...