अमरोहा, जून 2 -- अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के अवसर पर नगर के मोहल्ला शुक्लपुरी में स्थित लायर्स चैम्बर्स पर रविवार को नगर ब्राह्मण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। नगराध्यक्ष डा.आशुतोष भूषण शर्मा ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों के दिखाए गए पद्चिन्हों पर चलते हुए एक दूसरे के सुख दुख में काम आना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें मिलजुल कर ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाना है और लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया गया। डा.राजीव शुक्ला ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। डा.रविन्द्र शुक्ल ने कहा कि एक और एक मिलकर जैसे ग्यारह होते हैं। वैसे ही हमें एक दूसरे से मिलकर संगठन को मजबूत करना है। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को धार्मिक व स...