धनबाद, नवम्बर 21 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक कृष्णा प्रधान की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन को मजबूत बनाने तथा कोयला श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य कोयला श्रमिकों की वास्तविक समस्याओं से अवगत होकर उनके निदान की दिशा में कार्य करना है। इसके लिए श्रमिकों के बीच सक्रिय उपस्थिति आवश्यक है। बैठक में बीएमएस जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण पांडेय, मंतोष तिवारी, प्रशांत नियोगी, अमरेश चौधरी, राजू मंडल, सुनील कुमार, विजय कुमार, शिवशंकर गुप्ता, रामदेव प्रसाद सुमन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...