गिरडीह, मई 25 -- जमुआ। जमुआ में झामुमो की मजबूती को लेकर शनिवार को इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राम ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणव कुमार वर्मा, पूर्व विधायक केदार हाजरा, केंद्रीय समिति सदस्य अजीत कुमार पप्पू उपस्थित थे। मौके पर प्रणव वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देश पर झामुमो विकास की ओर अग्रसर है। झामुमो पूरे झारखंड राज्य की बुनियादी समस्याओं को हल कर राज्य को नए सिरे से विकास की ओर ले जा रहा है। राज्य की जनता ने दोबारा झामुमो को सत्ता देकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जनता ने जिस भरोसे से पार्टी को जीत दिलाई है, उस भरोसे को कायम रखने के लिए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। वहीं संगठन विस्तार को लेकर पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि...