बिजनौर, जुलाई 31 -- ऑल इंडिया स्वर्णकार संघ की जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा कानपुर निवासी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य जनपदों में घूम-घूम कर स्वर्णकार भाइयों की समस्याओं को सुनना और उनका निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि अब तक वह उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में बैठके कर चुके हैं और 12 जिलों में और बैठक आयोजित की जाएगी। पूरे भारत में 106 जिलों का अब तक भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार सुरक्षित नहीं रहा है। आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। सरकार को चाहिए कि स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराएं। उन्होंने स्वर्णकार बंधुओं से अपील की कि वह अपने संस्थानों पर कैमरे अवश्य लगाएं। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक अरुण कुमार वर्मा, प्रदेश प्रभारी चंद्र प्रकाश बाटा, मनोज वर्मा प्रदेश ...